मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी

गोरखपुर : आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बतौर गोरखपुर पीठाधीश्वर बाबा गोरखनाथ को सुबह 4:00 बजे खिचड़ी अर्पित की. मठ के साधु-संतों की मौजूदगी में बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद उन्होंने अपने धर्म पिता और ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ और दिग्विजय नाथ की पूजा अर्चना भी की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक बधाई दी.

सीएम योगी ने कहा कि भारत के पावन पर्व त्योहार की श्रृंखला का यह एक ऐसा पर्व है जो जगत पिता सूर्य के प्रति कृतज्ञापित करने का एक उत्सव है. पूरे देश के अंदर अलग-अलग नाम और रूपों के साथ सनातन धर्मवालंबी इस आयोजन के साथ जुड़ते हैं. उत्तर हो या दक्षिण हो, पूर्व हो पश्चिम हो, पूरे देश में अलग-अलग नाम और रूपों में इसे लोग मानते हैं. योगी ने कहा अपने देश में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है. असम में लोग इसे विह्यू के रूप से, पंजाब में लोहड़ी के रूप में, दक्षिण में पोंगल के रूप में, बंगाल में या महाराष्ट्र में तिलवा संक्रांति के रूप में, उत्तर भारत में आएंगे तो खिचड़ी संक्रांति के रूप में इस महापर्व को श्रद्धालु जन मनाते हैं.

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पवित्र खिचड़ी चढ़ाई के बाद, नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई. फिर नाथ योगियों, साधु संतों ने खिचड़ी चढ़ाकर पूजा-अर्चना की. इसके साथ मंदिर के गर्भगृह के कपाट को आमजन के लिए खोल दिया गया. गोरखनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु महायोगी को खिचड़ी चढ़ाने के लिए उमड़े हैं.

मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नाथपंथ की परंपरा के अनुसार जमीन पर बैठ कर गुरु गोरखनाथ को प्रणाम कर आदेश लिया. फिर विधि-विधान से पूजन कर गोरक्षपीठ की ओर से श्रीनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाई. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शिवावतार गुरु गोरखनाथ को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाने लाखों श्रद्धालु कड़ाके की ठंड के बीच गोरखनाथ मंदिर में उमड़े हुए हैं. सुख समृद्धि एवं आरोग्य की मंगलकामना को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने, बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी भोग अर्पित कर रहे हैं.

पूरी प्रकृति को उर्जा देने वाले सूर्यदेव के उत्तरायण होने पर खिचड़ी चढ़ाने की यह अनूठी परंपरा पूरी तरह लोक को समर्पित है. मान्यता है कि बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर मन्नत मांगने वाला कभी निराश नहीं होता. आनुष्ठानिक कार्यक्रमों का शंखनाद भोर में ही पूरा हुआ. सबसे पहले गोरक्षपीठ की तरफ से पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ खिचड़ी चढ़ाकर बाबा को भोग अर्पित किये. मकर संक्रांति पर्व को लेकर मंदिर व मेला परिसर सज-धजकर पूरी तरह तैयार है. समूचा मंदिर क्षेत्र सतरंगी रोशनी में नहाया हुआ है. यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सोमवार से ही प्रारम्भ हो गया है. मंदिर प्रबंधन की तरफ से उनके ठहरने और अन्य सुविधाओं का पूरा इंतज़ाम किया गया है. प्रशासन की तरफ से रैन बसेरों में भी पूरी व्यवस्था की गई है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments