छत्तीसगढ़ की सुजैन के सिर सजा मिसेज यूनिवर्स का ताज

छत्तीसगढ़ की सुजैन के सिर सजा मिसेज यूनिवर्स का ताज

रायपुर : छत्तीसगढ़ की सुजैन खान ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीत लिया है। सुजैन ने यह खिताब जीतकर भारत और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज यूनिवर्स का आयोजन थाईलैंड में हुआ। इसमें रायपुर की सुजैन खान ने भारत की ओर से पार्टिसिपेट किया। जेके फाउंडेशन (इंटरनेशनल) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की 121 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के तीन राउंड्स में सुजैन ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास, और असाधारण प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया और विजेता का ताज अपने नाम किया।

सुपरमॉडल, टीवी एक्ट्रेस हैं​​​​ सुजैन खान सुजैन एक जानी मानी सुपरमॉडल, टीवी एक्ट्रेस के नाम से रायपुर ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ में पिछले 7 वर्षों से काफी मशहूर रही हैं l इसके अलावा, वह एक इंश्योरेंस कंपनी की MDRT अवार्ड भी जीत चुकी हैं। सुजैन की उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ को वैश्विक मंच पर दिलाई नई पहचान सुजैन खान की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि पूरे देश और राज्य के लिए गर्व की बात है।

उनकी इस उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ और भारत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई है। प्रतियोगिता में कई सेलेब्रिटीज रहे मौजूद इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में नशा ग्रुप के ओनर रणदीप अरोड़ा, एंकर और सेलेब्रिटी लकी तरार, मिस थाईलैंड किम शाह, और रशियन एक्ट्रेस समेत कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments