रायपुर : छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ने ऊपरी कमाई करने का अद्भुत तरीका निकाला है, और इस ऊपरी कमाई के पैसों को सुरक्षित प्लेस करने के लिए प्लेसमेंट एजेंसी का सहारा लिया है l प्लेसमेंट एजेंसी और जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत का आलम ये है, की कई संपादक और पोर्टल के मालिक यंहा कर्मचारी बना दिए गए है.,विज्ञापनों की बंदरबांट हों रही है, कई शिक्षित बेरोजगार रोजगार की तलाश में बूढ़े हों रहे, और जनसंपर्क विभाग अपने चहेतों को दोहरा रोजगार दे रही है, चहेतों को दिया जा रहा दो रोजगार बताता है की इनके मापदंड दोहरे है ,दोहरी कमाई का जरिया है ,जनसंपर्क के पास पूरी सूची है, संपादको और पोर्टल मालिको की ,ऐसे में उन्हें कर्मचारी अनभिज्ञता में नही बनाया गया है, कागज काले करने वालों के ये काले कारनामे है, भ्रष्टाचार के ये संगी साथी है,जिस विभाग का दायित्व सरकार की छवि बनाने का है, वों खुद अपनी छवि बिगाड़ रही, भ्रष्टाचार का आगाज कर सरकार के सारे काज बिगाड़ रही,ये कैसा सुशासन है जिसमे आँख से काजल चुराए जा रहे ? शासन को आर्थिक चोट पहुचाई जा रही ,प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों की सूची संलग्न्न है, जो सूची अधिकारियों एवं प्लेसमेंट एजेंसियों की मिलीभगत और भ्रष्टाचार की कहानी खुद कह रही l देखें सूची.....
Comments