आप-कांग्रेस की लड़ाई पर शहजाद पूनावाला ने ली चुटकी,बोले- छोटे मियां, बड़े मियां की लड़ाई शुरू हो गई

आप-कांग्रेस की लड़ाई पर शहजाद पूनावाला ने ली चुटकी,बोले- छोटे मियां, बड़े मियां की लड़ाई शुरू हो गई

दिल्ली  : दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा की जा चुकी है। 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा। वहीं 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। ऐसे में भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी है। लोकसभा चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में इसके बिल्कुल उलट देखने को मिल रहा है। दरअसल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली में अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने की बात कही है। इससे राजनीति और गरमा गई है।

शहजाद पूनावाला ने साधा निशाना

अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली चुनावों के मद्देनजर आमने-सामने आ चुकी है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल हों या राहुल गांधी दोनों ही एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने बयान दिया है। शहजाद पूनावाला ने कहा, "छोटे मियां और बड़े मियां के बीच लड़ाई कल से शुरू हो गई है। कुछ महीने पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस हम साथ-साथ हैं गा रहे थे, और अब वे हम आपके हैं कौन गा रहे हैं। अगर कांग्रेस की लड़ाई केवल कांग्रेस को बचाने के लिए थी, तो अरविंद केजरीवाल, आप लोकसभा चुनाव में उनके साथ क्यों गए थे, क्या आप भी कांग्रेस को बचाना चाहते थे? आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की राजनीति करने में एक जैसी हैं।"

केजरीवाल-राहुल गांधी की तू-तू, मैं-मैं

बता दें कि मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केवल पार्टी बचाने के लिए लड़ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में चुनावी सभा में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा था कि केजरीवाल झूठे वादे करते हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा। वो पार्टी बचा रहे हैं, मैं देश बचा रहा हूं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments