अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार

अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार

 

रायपुर  : विवरण - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।

 इसी क्रम में दिनांक 14.01.2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत मेन रोड मोवा स्थित कीया शोरूम के सामने दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास शराब रखा है तथा बिक्री कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री अजय कुमार (भा.पु.से.) द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पंडरी को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। 

 जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन एवं व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नरेन्द्र रात्रे निवासी विधानसभा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। 

 जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी नरेन्द्र रात्रे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 130 पौवा देशी शराब, बिक्री रकम तथा घटना में प्रयुक्त ज्यूपीटर वाहन क्रमांक सी जी/04/पी एक्स/0150 जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 13/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 

  गिरफ्तार आरोपी - नरेन्द्र रात्रे पिता उत्तरा रात्रे उम्र 25 साल निवासी ग्राम संकरी थाना विधानसभा रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश कुमार देवांगन थाना प्रभारी पंडरी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, आर. प्रमोद बेहरा, महेन्द्र पाल साहू तथा थाना पंडरी से प्र.आर. मोहन लाल कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments