राजधानी में कंबल में लिपटी मिली महिला की लाश, मचा हड़कंप

राजधानी में कंबल में लिपटी मिली महिला की लाश, मचा हड़कंप

रायपुर :  राजधानी रायपुर में दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई है। पहली घटना तिल्दा नेवरा के बाल गंगाधर वार्ड की है। बीती रात तीन लड़कों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने पत्थर से हमला कर युवक की जान ले ली। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग समेत तीन को हिरासत में लिया है।

दरअसल, ये पूरी घटना तिल्दा नेवारा थाना के बाल गंगाधर वार्ड की है। मृतक की पहचान बिलासपुर के कोटा निवासी शिव राजपूत 36 वर्ष के रूप में की गई। मृत युवक तिल्दा के बाल गंगाधर वार्ड में एक महिला के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद से मृतक तिल्दा में ही रह रहा था। बीती रात सोमवार (13 जनवरी) को शराब पीने के दौरान कुछ लड़कों के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गये।

तिल्दा नेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और संदेही युवकों की तलाश कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कमल विहार में मिली युवती की लाश

इधर, मंगलवार की दोपहर कमल विहार के सेक्टर-1 के पास झाड़ियों में युवती की लाश मिली है। शव कंबल से लिपटा हुआ था। पुरानी बस्ती पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर लाश छुपाने केमकसद से झाड़ियों में फेंका गया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments