घरेलू क्रिकेट का दिग्गज कौन? भारतीय टीम में खेलने का मौका क्यों  नहीं मिल पाया..

घरेलू क्रिकेट का दिग्गज कौन? भारतीय टीम में खेलने का मौका क्यों नहीं मिल पाया..

नई दिल्ली:  भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में इजाफा होने वाला है। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वह एक बल्लेबाजी कोच को नियुक्ति करेगा और ये नियुक्ति इंग्लैंड सीरीज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी तक के लिए होगी। इस काम के लिए बीसीसीआई ने जिसे चुना है वो घरेलू क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम रह चुका है। लंबे समय से भारत के कोचिंग ढांचे में लंबे समय से काम कर रहा है और इस शख्स का नाम है सितांशू कोटक।

कोटक 18 जनवरी को टीम के साथ जुड़ेंगे। टीम इसी दिन कोलकाता में तीन दिन का कैम्प शुरू करेगी। इसी दिन कोटक अपना काम शुरू करेंगे। वह हेड कोच गौतम गंभीर, सहायक कोच अभिषेक नायर, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल, सहायक कोच रयान टेन डोश्चे के साथ जुडे़ंगे।

कभी नहीं मिला टीम इंडिया में खेलने का मौका

कोटक को भारत के घरेलू क्रिकेट का दिग्गज माना जाता है। उन्होंने 130 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें 8061 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.76 का है। वह दो दशक क्रिकेट खेले। उन्होंने 1992-93 में अपना डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2013 में खेला था। उनके नाम 15 शतक हैं और 55 अर्धशतक जमाए हैं।

जहां तक लिस्ट-ए का सवाल है तो कोटक ने 89 मैच खेले हैं और 3083 रन बनाए हैं जो उन्होंने 42.23 औसत से बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने तीन शतक और 26 अर्धशतक जमाए हैं। दोनों फॉर्मेट में मिलाकर उन्होंने कुल 11, 144 रन बनाए हैं। इस प्रदर्शन के बाद भी कोटक को कभी भी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। वह कई बार टीम इंडिया में शामिल होने की कगार पर आए, लेकिन जगह नहीं बना सके।

एनसीए में किया काम

कोटक अपनी मजबूत तकनीक के लिए जाने जाते हैं। कोटक के पास बतौर कोच भारतीय टीम के साथ काम करने का अनुभव है। कई बार जब वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ बतौर कोच गए हैं तो कोटक टीम के साथ गए हैं। ये आम तौर पर तब हुआ है जब राहुल द्रविड़ कोच थे। द्रविड़ जब किसी सीरीज के लिए आराम लेते तो लक्ष्मण और उनका स्टाफ टीम के साथ जाता था।

कोटक एनसीए में भी लंबे समय से काम कर रहे हैं। वह इंडिया-ए और भारत की अंडर-19 टीम के साथ भी बतौर कोच काम कर चुके हैं। उन्हें देश के बेहतरीन कोचेस में गिना जाता है। कोचिंग में उन्होंने अपने आप को साबित किया है









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments