विधायक जनक ध्रुव का क्षेत्रीय लगातार दौरा, विविध कार्यक्रम में हुए शामिल

 विधायक जनक ध्रुव का क्षेत्रीय लगातार दौरा, विविध कार्यक्रम में हुए शामिल

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद: बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार दौरे कर रहे हैं वहीं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम लिटीपारा में समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में आयोजित मड़ाई मेला उत्सव में शामिल होने पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। वहीं देवी - देवताओं का पूजा की अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली सुख- समृद्धि की कामना करते हुए इस आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि मड़ाई - मेला छत्तीसगढ़ राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को दर्शाता है। और इस प्रकार के आयोजन से गांव में परस्पर भाई चारा और एकता का सौहार्दपूर्ण वातावरण भी निर्मित होता है।

साथ ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम - मैनपुर में निषाद समाज 5 पाली भाठीगढ़ परिक्षेत्र द्वारा आयोजित भगवान गुहा निषाद राज जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के सदस्यों को भक्त गुहा निषाद राज जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, एवं पूजा अर्चना कर सभी के स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना भी की।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम के परम भक्त गुहा जी का जीवन हमें मित्रता में भी भक्ति समायोजित करने की प्रेरणा देता है। उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने वाले निषाद समाज को मैं प्रणाम करता हूं।

तत्पश्चात वे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोईरगांव में समस्त ग्रामवासीयों के तत्वाधान में आयोजित मड़ाई मेला उत्सव में शामिल हुए जहां ग्रामीणों उनका भव्य स्वागत किया। एवं देवी - देवताओं की पूजा - अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख- समृद्धि की कामना करते हुए समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मड़ाई - मेला छत्तीसगढ़ राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को दर्शाता है। और यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का एक विशेष हिस्सा है।

वहीं इस दौरान वे जिला चिकित्सालय गरियाबंद पहुंच विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल - चाल जाना साथ ही सभी के बेहतर उपचार एवं विभिन्न सुविधाओं हेतु अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित भी किये।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News