गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: जिला अस्पताल में स्थापित ब्लड बैंक जरुरतमंदो के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। ब्लड बैंक के माध्यम से लोगों की सेहत को ठीक रखने तथा जान बचाने में सहूलियत मिल रही है। विगत वर्ष 2024 में 21 सौ 49 यूनिट रक्त की प्राप्ति दानदाताओं से हुई है जिसका उपयोग जिले की जनता की जीवन रक्षा हेतु किया गया।
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश तथा रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से समय -समय पर इसके लिए शिविर भी लगाए जाते हैं । गत वर्ष साल भर में 15 ऐसे ब्लड डोनेशन कैम्प लगाए थे जिसमें 406 लोगों ने रक्तदान किया । जिला अस्पताल के पास 203 रक्त दान करने वाले स्वयं सेवकों की सूची भी है जिसमें उनके नाम,मोबाइल नंबर, रक्त समूह और पता का उल्लेख रहता है। आवश्यकता पड़ने पर उनका सहयोग लिया जाता है । ब्लड बैंक में पॉजिटिव के सभी ग्रुप तथा कुछ नेगेटिव ब्लड ग्रुप भी समय-समय पर उपलब्ध रहते हैं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि रक्तदान एक बड़ी समाज सेवा है क्योंकि इसके माध्यम से किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है । 18 से 65 वर्ष का व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम तथा हीमोग्लोबिन 12.5 हो वह रक्तदान कर सकता है। एक बार मे 350 मिली रक्त ही निकाला जाता है। एक व्यक्ति साल में 4 बार रक्तदान कर सकता है। इससे किसी प्रकार की कोई कमज़ोरी नहीं आती है
अस्पताल के सिविल सर्जन तथा पैथोलॉजिस्ट डॉ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में ब्लड बैंक भवन के प्रथम फ्लोर में संचालित है तथा यह आधुनिक जरूरी मशीनों से सुसज्जित है । अस्पताल में प्रसव,दुर्घटना,सर्जरी के कई मरीज़ों को तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है जिसके लिए ब्लड बैंक 24 घंटे सेवा में रहता है । इसके साथ ही,एनीमिया, सिकल सेल और हीमोफीलिया के मरीजों को भी इससे मदद मिलती है जिन्हें समय-समय पर रक्त चढ़ाने की जरूरत होती है। ब्लड बैंक में अंशुल सिंग,राजेन्द्र घिर्रे ,यामिनी साहू,चंद्र कुमार वर्मा,चेतन साहू,राकेश पैकरा स्टाफ सहयोग करते हैं।



Comments