सैफ अली खान मामले में बड़ी बात,पकड़ा गया हमलावर,पुलिस कर रही है पूछताछ

सैफ अली खान मामले में बड़ी बात,पकड़ा गया हमलावर,पुलिस कर रही है पूछताछ

मुंबई पुलिस टीम ने सैफ अली खान पर हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का एक हिस्सा बरामद किया है, जो कि सैफ के आवास पर 16 जनवरी की सुबह बच्चों के कमरे में मिला है। चाकू को फोरेंसिक जांच और फिंगर प्रिंट्स के लिए भेजा गया है। वांटेड आरोपी के पोस्टर स्टेशनों और पुलिस चौकियों पर अलर्ट के लिए लगाए गए हैं। करीना कपूर और केयरटेकर दोनों को आरोपी की तस्वीर दिखाई गई है। पुलिस ने यह नहीं बताया कि क्या उन्होंने उसे पहचाना या नहीं।

छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया गया है संदिग्ध

वहीं, छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिए गए संदिग्ध के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद पुष्टि की जाएगी कि वो आरोपी है या नही। मुंबई पुलिस की अन्य टीमें भी कुछ अन्य राज्यों में मामले पर काम कर रही हैं। पुलिस अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि आरोपी सैफ के फ्लैट में कैसे घुसा। पुलिस महाराष्ट्र के साथ ही अन्य राज्यों में भी आरोपी की तलाश कर रही है।

करीना का पुलिस फिर से ले सकती है बयान

मुंबई पुलिस के मुताबिक करीना कपूर का डीटेल्ड बयान दोबारा लिया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है कई और तथ्य सामने आ रहे हैं तो अगर जरूरत पड़ी तो उन तथ्यों के आधार पर करीना का फिर से बयान लिया जा सकता है। करीना कपूर का पहले भी दर्ज हो चुका है बयान, जिसमें करीना ने बताया था, हमले के वक्त आरोपी बहुत एग्रेसिव था लेकिन उसने घर से कुछ भी नहीं चुराया। परिवार किसी तरह उससे बचकर घर के 12 वे मंजिल पर जाने में सफल रहा।

करीना ने कही थी ये बात

पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीना उस वक्त हादसे की वजह से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें लेकर अपने घर गई। पुलिस को दिए बयान में करीना ने बताया कि घर में ज्वेलरी सामने ही रखा हुआ था... लेकिन हमलावर ने उसे हाथ भी नहीं लगाया। वहीं, सैफ़ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से पुलिस ने पूछताछ की। ऑटो ड्राइवर के मुताबिक, सैफ के साथ तैमूर भी था।

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments