धीमी रही emergency की शुरुआत..पहले दिन कितना हुआ कलेक्शन?

धीमी रही emergency की शुरुआत..पहले दिन कितना हुआ कलेक्शन?

कंगना रनौत ने भारत का नेतृत्व करने वाली सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्रियों में से एक दिवंगत इंदिरा गांधी के रोल में बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. काफी कॉन्ट्रोवर्शियल डिले के बाद कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म आजाद से क्लैश हुआ है।

हालांकि कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 'आजाद' पर भारी पड़ी है और इसे क्रिटिक्स से भी पॉजिटिव रिव्यू मिला है. चलिए यहां जानते हैं ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?

इमरजेंसी’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी की कमाई?

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ रिलीज से पहले ही काफी विवादों में छा गई थी. फैंस भी इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फाइनली ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में कंगना ने पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. वहीं फिल्म अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी सहित कई कलाकार अहम रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं. अब ‘इमरजेंसी’ की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. कंगना की इस फिल्म की शुरुआत उनकी आखिरी रिलीज तेजस से अच्छी रही है.

बता दें कि सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के पहले दिन 2.35 करोड़ की कमाई की है.

हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफियिल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

इमरजेंसीने कंगना की तेजस से अच्छी की ओपनिंग

बता दें कि कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के पहले दिन धीमी ही शुरुआत की है. हालांकि इस फिल्म ने एक्ट्रेस की पिछली तेजस के मुकाबले ओपनिंग डे पर ज्यादा कमाई की है. तेजस का ओपनिंग डे कलेक्शन 1.25 करोड़ रुपये था. वहीं उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी. अब देखने वाली बात होगी कि सिनेमाघरों में मौजूद कई फिल्मों के बीच ‘इमरजेंसी’ का शनिवार और रविवार को कितना कलेक्शन रहता है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments