मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, घर में पसरा मातम

मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, घर में पसरा मातम

चरखी दादरी :  अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां स्कूटी और ब्रेजा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मनु भाकर के मामा और नानी की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है। मौके पर थाना शहर प्रभारी सहित पुलिस की टीम पहुंची हुई है और मामले की जांच कर रही है। बता दें कि अभी दो दिन पहले ही मनु भाकर को था राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड मिला था। मनु भाकर के अलावा हरमनप्रीत सिंह, डी गुकेश और पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार को भी देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

शूटिंग में जीते पदक

दरअसल, मनु भाकर ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इन खेलों में भारत के पदक का खाता खोला था। वह ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बनीं। इस 22 साल की खिलाड़ी ने इसके बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम में कांस्य पदक जीता था। हाल ही में उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों भारत का सर्वोच्च खेल अवॉर्ड दिया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News