रायपुर : रायपुर के कोर्ट परिसर में वकीलों ने आरोपी के साथ जमकर मारपीट की। मामले में मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ, जिसके आधार पर अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला सिविल थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, कोर्ट परिसर में वकीलों ने पुलिस अभिरक्षा के बीच आरोपी अजय सिंह की पिटाई कर दी। बीते दिनों आरोपी एक वकील पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रही थी। इस दौरान वकीलों ने पुलिस अभिरक्षा के बीच बंदी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिए। इसके बाद वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अजय सिंह बीते दिनों गुरुवार को वरिष्ठ वकील दुर्गेश शर्मा पर जानलेवा हमला किया था। पीड़ित वकील की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने वाले ही थे कि वकीलों का गुस्सा फूटा और पुलिस अभिरक्षा के बीच ही आरोपी के साथ मारपीट कर दी।
Comments