इटली से आई महिलाओं ने सीएम योगी को सुनाया शिव तांडव,गदगद हुए मुख्यमंत्री

इटली से आई महिलाओं ने सीएम योगी को सुनाया शिव तांडव,गदगद हुए मुख्यमंत्री

प्रयागराज में महाकुंभ के समागम में मां गंगा, जमुना और सरस्वती के त्रिवेणी पर देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु पवित्र स्नान कर अपने पापों के प्रायश्चित के लिए प्रार्थना करते हैं. महाकुंभ में आए साधु- संत और श्रद्धालु अपनी खास अंदाज से आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इसी तरह का भाव विभोर करने वाला नजारा देखने को मिला जब लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इटली की महिलाओं ने मुलाकात की.

दरअसल, इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. प्रयागराज महाकुंभ से लौटी महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया. जिस पर सीएम योगी भी भाव विभोर होकर झूमते नजर आए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

सीएम ने की तारीफ
इटली के विशेष प्रतिनिधि मंडल में शामिल तीनों महिलाओं के मुख से शिव तांडव सुनकर मौके पर माहौल भक्तिमय हो गया. महिलाओं ने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ इतना स्पष्ट और मनोहर अंदाज में पेश किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए और उन्हें भी आखिर में कहना पड़ा 'बहुत खूब.' इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटली के महिलाओं के जरिये प्रस्तुत किए गए रामायण, शिव तांडव और भजन को लेकर कहा कि कल मेरे पास यूरोप से जुड़े कुछ श्रद्धालु और पर्यटक आए थे, जो प्रयागराज की महिमा का गान बहुत ही श्रद्धा भाव से कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे लोग हिंदी और संस्कृत नहीं जानते थे, लेकिन हिंदी की चौपाई को, संस्कृत के मंत्रों को, अवधी की चौपाईयों को और सनातना धर्म से जुड़े हुए श्लोक और मंत्रों को सस्वर और लय में गा रहे थे. उनके अंदर मां गंगा और यहां के धामों के प्रति काफी श्रद्धा का भाव देखने को मिला, यह अभिभूत करने वाला है.

महाकुंभ में 1 करोड़ से अधिक लोग
महाकुंभ को लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक संबोधन में कहा, "भव्यता और दिव्यता के साथ महाकुंभ आयोजित हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के लिए जो विजन दिया है उसको स्थानीय स्तर पर लागू करने के लिए सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं."

प्रयागराज में महाकुंभ का दौरा करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान संपन्न हो गए हैं. मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के 2 बड़े महा स्नान कुंभ की शोभा हैं." उन्होंने कहा, "7 हजार से अधिक संस्थाएं यहां आ चुकी हैं. वर्तमान में यहां महाकुंभ में 1 करोड़ से अधिक लोग यहां मौजूद हैं. इतनी बड़ी संख्या के लिए सभी विभाग मिलकर उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं."

'महा स्नान से पहले किया जायजा'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महाकुंभ की भव्य, दिव्य और डिजिटल की परिकल्पना को साकार करने और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सरकार के सभी विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "29 जनवरी और 3 फरवरी के महा स्नान के आयोजन को ध्यान में रखकर हमने व्यवस्था का अवलोकन किया है. मुझे विश्वास है कि हम इसका सफल आयोजन कराएंगे."







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments