करणवीर मेहरा ने जीती बिग बॉस 18 की ट्रॉफी

करणवीर मेहरा ने जीती बिग बॉस 18 की ट्रॉफी

टेलीविजन के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के विवियन डीसेना पहले रनरअप रहे हैं। वहीं बिग बॉस के लाडले को हराते हुए करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। साथ ही 50 लाख रुपए भी जीते हैं। चुम दरांग, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बाहर होने के बाद, करणवीर, विवियन और रजत दलाल टॉप तीन में पहुंचे। वहीं टॉप 3 से दर्शकों के चहेते रजत के बाहर होते ही करण और विवियन के बीच 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला देखा गया। यह गेम तब पलट गया जब होस्ट सलमान खान ने करण को सीजन का विजेता घोषित किया।

करणवीर और विवियन की BB ने की तारीफ की

बिग बॉस ने करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना दोनों के बारे में बात करते हुए उनकी तारीफ की। साथ ही घर में उनका सफर कैसा रहा यह भी बताया और कहा कि वह मेरे ही नहीं बल्कि दर्शकों के भी फेवरेट हैं। बिग बॉस की स्पीच के दौरान दोनों भावुक हो गए और उन्होंने रोते हुए एक-दूसरे को गले लगा लिया। 'बिग बॉस 18' के सबसे बेहतरीन कंटेस्टेंट में से एक विवियन डीसेना ने शो में अपनी ग्रैंड एंट्री के दौरान खुद को 'कलर्स का लाड़ला' के तौर पर पेश किया और घर में आने के बाद वह बिग बॉस के लाडले बन गए। प्रीमियर से ही होस्ट सलमान खान ने उन्हें फाइनलिस्ट घोषित कर दिया था, जिससे उनके विनर बनाने को लेकर उम्मीदें बढ़ गईं थी।

विवियन डीसेना कौन हैं?

बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना हिंदी टेलीविजन में काम करते हैं। उन्होंने 2008 में सीरियल 'कसम से' अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। विवियन का जन्म 28 जून 1988 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था। एक्टर की मां हिंदू हैं और उनके पिता पुर्तगाली मूल के ईसाई हैं। इससे पहले उनकी शादी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से हुई थी। 2021 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद विवियन ने 2022 में मिस्र की पत्रकार नूरन अली से शादी की और उनकी एक बेटी है, जिसका नाम लयान है। वह अपनी सबसे फेमस टीवी शोज जैसे 'मधुबाला' और 'शक्ति' के लिए जाने जाते हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments