नक्सली नेता दामोदर राव समेत 18 नक्सली मारुडबाका जंगल में सुरक्षाबलों के हाथों ढेर..

नक्सली नेता दामोदर राव समेत 18 नक्सली मारुडबाका जंगल में सुरक्षाबलों के हाथों ढेर..

बीजापुर:  तेलंगाना कैडर का शीर्ष नक्सली नेता दामोदर सहित 18 नक्सलियों को गुरुवार को बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर के पास मारुड़बाका के जंगल में हुए एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। 50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर नक्सल संगठन में तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य था।

उसके मारे जाने के बाद अब सोश मीडिया पर दामोदर की मां का एक माह पहले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तेलुगु भाषा में दामोदर से आत्समर्पण कर मुख्यधारा में लौटने कह रही हैं।

इस वीडियो में वह दामोदर से कहती है कि आत्समर्पण कर दे, स्थानीय पुलिस और राज्य सरकार उसे नुकसान नहीं पहुंचाएगी। मां की इस मार्मिक अपील को नहीं मानना दामोदर को बहुत भारी पड़ा। इसके ठीक एक माह बाद सुकमा, दंतेवाड़ा व बीजापुर जिले के संयुक्त अभियान में दामोदर को मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने मार गिराया है।

मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए

इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल को घटनास्थल से 12 नक्सलियों के शव मिले थे। बाद में नक्सलियों ने स्वीकारा कि मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें दामोदर भी है। 6 नक्सलियों के शव नक्सली उठा ले गए। दामोदर सहित इस मुठभेड़ में मारे गए 10 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है, जिन पर एक करोड़ नौ लाख रुपये का इनाम था।

12 शव मिले, जिनमें दस 59 लाख के इनामी

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डा. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल को घटनास्थल से पांच महिला समेत 12 हार्डकोर नक्सलियों के शव मिले थे। इनमें से दस नक्सलियों की पहचान कर ली गई है, जो 59 लाख रुपये के इनामी है। दो नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

मारे गए नक्सली में एक बटालियन नंबर एक सदस्य, तीन सीवायपीसी, एक एसीएमव चार एरिया कमेटी प्लाटून सदस्य तथा एक एलओएस पार्टी सदस्य कैडर की पहचान की जा चुकी है।

इनमें आठ लाख के इनामी

तामो हुंगी, नरसिंह राव मंगडू, माड़वी देवे, पांच लाख के इनामी: माड़वी जोगा, नुप्पो सोमड़ी, इरपा सीते पति लक्ष्मण, डोडी वासू, उईका आयतू, दो लाख के इनामी: पोट्टाम मंगली है। दो अन्य की पहचान की जा रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments