मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन क़ृषि मजदूर कल्याण योजना क़ा बटन दबाकर किया शुभारंभ 

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन क़ृषि मजदूर कल्याण योजना क़ा बटन दबाकर किया शुभारंभ 


 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन क़ृषि मजदूर कल्याण योजना क़ा शुभारंभ रिमोट क़ा बटन दबाकर किया। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय रायपुर में आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम में राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा, विधायक  सुनील सोनी, मोती लाल साहु,पुरन्दर मिश्रा, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, अपर मुख्य सचिव  रेणु पिल्लै, सचिव शहला निगार भी उपस्थित थीं। जिला स्तर पर जिला पंचायत सभाकक्ष बलौदाबाजार तथा सभी विकासखंड मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम रायपुर से वर्चुअल रूप से जुड़े थे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन क़ृषि मजदूर कल्याण योजना अंतर्गत भूमिहीन क़ृषि मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपये आर्थिक सहयता मिलेगी। राशि  डीबीटी  के माध्यम से सीधे हितग्राही के बैंक खाता में जमा होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना में बैगा और गुनिया को भी शामिल किया गया है।  पात्रता के लिए सर्वे होगा। इसके साथ मोबाइल एप्प भी विकसित किये गये है जिससे स्वयं अपनी  सर्वे कर सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इस योजना क़ी शुरुआत करके मोदी क़ी एक और गारंटी को पूरा किया है। प्रधानमंत्री  आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत छूटे हुए हितग्राहियो के सर्वे के लिए प्रधानमंत्री प्लस 2024 क़ी शुरुआत हो गई है। अब 5 एकड़ असिचित एवं 2.5 एकड सिंचित जमीन का मालिक तथा 15 हजार रुपये मानदेय पाने वाला भी पात्र होगा।  उन्होंने योजना के तहत  मिलने वाली राशि क़ा बेहतर उपयोग करने क़ी सलाह दी।

योजना क़ा उद्देश्य- दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन क़ृषि मजदूर कल्याण योजना ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन क़ृषि मजदूरों क़ी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना में पात्र हितग्राही को 10 हजार रुपये सालाना राशि प्रदान किया जाएगा।पात्रता के  लिए छतीसगढ़ क़ा मूल निवासी हो, क़ृषि भूमि न  हो, दास्तावेजो में आधार, बैंक खाता जरुरी है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष  विजय केशरवानी, जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments