साहिबाबाद: कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर चार के श्रीराम प्लाजा में चल रहे दो स्पा सेंटर की आड़ में रविवार को पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया। मौके से पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर नौ महिलाओं को रेस्क्यू किया। मौके से पांच रजिस्टर, एक डायरी, एक क्यूआर कोड स्कैनर, 21 विजिटिंग कार्ड और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि रविवार को सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम (कार्यवाहक) व थाना कौशाम्बी पुलिस को सूचना मिली कि वैशाली सेक्टर चार के श्रीराम प्लाजा में प्रथम और द्वितीय तल पर देह व्यापार होने की सूचना मिली।
बहला फुसलाकर कराया जा रहा था देह व्यापार
मजबूरी में महिलाओं को बहला फुसलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। टीम ने माउंटेंन स्पा एंड थेरेपी सेंटर प्रथम तल व गोल्डन थेरेपी सेंटर द्वितीय तल पर छापा मारा। जहां से नौ महिलाओं को रेस्क्यू किया गया।
एक मालिक विवेक विहार दिल्ली के कुलदीप और उसकी पत्नी के साथ व शाहदरा के विक्की सोवती और चार ग्राहकों को गिरफ्तार किया। पुलिस की ओर से कौशांबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूछताछ में सामने आया कि महिला संचालिका कमाई करने के लालच देकर महिलाओं से देह व्यापार करा रही थी।
हाल में हुई कार्रवाई
13 जनवरी 2025 को कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली स्थित शॉप्रिक्स मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ।
9 नवंबर 2024 को विजयनगर के दो होटल में देह व्यापार का पर्दाफाश। संचालक समेत 6 गिरफ्तार।
8 नवंबर 2024 को तुलसी निकेतन पुलिस चौकी के पीछे गली के दो फ्लैटों में देह व्यापार का पर्दाफाश। संचालिका समेत 2 गिरफ्तार।
2 नवंबर 2024 को शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में रिटायर इंस्पेक्टर के बेटे के फ्लैट में देह व्यापार का पर्दाफाश। संचालिका समेत 3 गिरफ्तार
Comments