ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा से महिला प्रत्याशी के रूप में दावेदारी पेश करेंगे अंजनी नेताम 

ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा से महिला प्रत्याशी के रूप में दावेदारी पेश करेंगे अंजनी नेताम 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा  : पंचायत चुनावों के तारीखों का घोषणा होते ही पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बीच हलचल तेज होने लगा है। सभी उम्मीदवार मतदाताओं के बीच पहुंच कर जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं।

वहीं इस बार छुरा क्षेत्र के कई पंचायतों में महिला सीट आरक्षित होने के चलते महिलाओं ने भी अपने अपने पंचायतों में दावेदारी पेश करने की तैयारी में जुट गए हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा में अंजनी नेताम भी सरपंच पद हेतु अपनी दावेदारी पेश करेंगी। 

बता दें कि इस पंचायत के अंतर्गत ग्राम हीराबतर, भरूवामुड़ा,जटियातोरा,पन्डरीपानी ये चार गांव शामिल हैं। जहां लगातार पिछले पच्चीस वर्षों से ग्राम भरुवामुड़ा से सरपंच के पद पर अलग-अलग लोग आसीन रहे, वहीं पिछले पंचवर्षीय ग्राम हीराबतर से सरपंच पद पर काबिज रहे। वहीं इस बार महिला आरक्षित सीट होने के चलते ग्राम हीराबतर से अंजनी नेताम के द्वारा दावेदारी पेश करेंगी। अब आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि इस बार के चुनाव में यहां से सरपंच पद के लिए क्या ग्राम हीराबतर के दावेदार जीत हासिल कर पाएंगे या भरूवामुड़ा के दावेदार इस सीट पर जीत हासिल करेंगे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News