परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : ग्राम कोठीगांव में दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका समापन 20 जनवरी को हुआ। जिसमें समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। जहां मंच को संबोधित करते हुए विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि इस ग्रामीण अंचल के इस गांव में इस प्रकार का आयोजन बहुत ही सराहनीय है और हमें किसी भी क्षेत्र में प्रयास करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। साथ ही जीतने वाले सभी खिलाड़ी टिम को ईनाम वितरण किया। जिसमें प्रथम विजेता टीम ग्राम रवेली को 15000/ नकद और ट्राफी सरपंच चमेली बाई दयालु कुंजाम की ओर से,दुसरा ईनाम ग्राम टोनहीडबरी विजेता टीम को 8000/ और ट्रॉफी विधायक जनक ध्रुव की ओर से,तीसरा ईनाम ग्राम रसेला विजेता टीम को 5000/ और ट्रॉफी,सदबती सोरी जनपद पंचायत सदस्य की ओर से,चौथा ईनाम ग्राम कोठीगांव विजेता टीम को 3000/और ट्रॉफी पी के धुरवा वन कर्मी की ओर से विधायक के हाथों प्रदान करते हुए कहा कि हमें मेहनत और प्रयास करने से पीछे नहीं हटना चाहिए इसी में सफलता है साथ ही सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
इस दौरान विधायक ने क्षेत्रीय लोगों से भेंट मुलाकात भी की जिस पर ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर विधायक को आवेदन पत्र सौंपा जिस पर विधायक ने त्वरित निदान का आश्वासन भी दिया साथ ही विधायक ग्राम सरायपाली में आदिवासी परिवार के बीच शादी समारोह में पहुंचे जहां परिवार वालों ने विधायक को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए जहां आदिवासी परिवारों के बीच शादी समारोह में सभी ग्रामीणों के साथ बाजे की धुन पर मंडप में विधायक थिरकते नजर आए जहां ग्रामीणों की काफी भीड़ देखने को मिला।
इस अवसर पर विधायक जनक ध्रुव के साथ कोठीगांव सरपंच चमेली बाई दयालु कुंजाम, जनपद सदस्य सतबती सोरी,उप सरपंच हिंमाचल सोरी, श्याम लाल सोरी,किरण कुमार विश्वकर्मा,जैलु निषाद, सहदेव विश्वकर्मा,खिलावन ध्रुव, विनोद यादव,आयोजक समिति से नैन सिंग नागेश,डालेंद्र विश्वकर्मा, योगेश्वर सोरी, धर्मेंद्र सोरी, राहुल सोरी, रमेश धुरवा, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Comments