भाजपा से महापौर के लिये युवा नेता वरूण पाण्डेय को मिल सकता है मौका

भाजपा से महापौर के लिये युवा नेता वरूण पाण्डेय को मिल सकता है मौका

 

राजनांदगांव :  भाजपा से महापौर टिकट के इस बार संगठन से नये युवा चेहरे को मौका दे सकती है भाजपा नेता वरूण पाण्डेय हमेशा भाजपा में सक्रिय रूप से कार्य करते दिखते है। संगठन में सभी नेताओं से अच्छी पकड़ व जनता के बीच में भी अच्छी छवि है शहर के ह्दय स्थल मानव मंदिर चौक में विगत १४ वर्षों से दही लूट आयोजन के अध्यक्ष रहे और श्रीराम जन्मोत्सव रैली में भी अहम भूमिका रहती है जनहित कार्यो के लिये हमेशा लोगो की मदद करने के लिये हमेशा आगे रहते चाहे वे सडक़ के गढ्ढे मरम्मत का हो या फिर गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिये हमेशा कार्य करते है जिसमें संभावित नाम वरूण पाण्डेय का तेजी से शहर में भी इस नाम की चर्चा काफी हो रही है क्योंकि भाजपा हमेशा चौकाने वाले चेहरे पे दाव खेलती है वर्तमान में भाज्युमों जिला कार्यसमिति सदस्य पूर्व में जिला मंत्री रह चुके वरूण पाण्डेय संगठन में काफी सक्रिय रूप से काम करते है अगर बात करें तो भूपेश सरकार में सी.एम. हाऊस का घेराव हो व और भी अन्य कार्यक्रमों में काफी सक्रियता रहती है। भाजपा नेता वरूण पाण्डेय को कई बार हॉस्पिटलों में भी लोगों को स्वास्थ सुविधा दिलाते हुए नि:स्वार्थ रूप से कार्य करते है और बड़ी बात यह है कि वरूण पाण्डेय की छवि शहर में बेदाग और साफ छवि जिसकों लेकर संगठन में पार्टी नये युवा चेहरे को महापौर उम्मीदवार बना सकती है।

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News