नदी के बहाव में मिली लाश के बॉडी पार्ट्स, जांच में जुटी पुलिस..

नदी के बहाव में मिली लाश के बॉडी पार्ट्स, जांच में जुटी पुलिस..

कोरबा: जिले के सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के पंप हाउस झोपड़ी पारा स्थित श्मशान घाट के पास हसदेव नदी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मछली पकड़ रहे कुछ छोटे बच्चों को बहते हुए एक प्लास्टिक का थैला मिला।

बच्चों ने जिज्ञासा के चलते उस थैले को बाहर निकाला, जिसमें मानव सिर पाया गया।

कोरबा में बरामद हुआ कटा हुआ सिर और हाथ का हिस्सा

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। थैले की जांच के दौरान उसमें बड़े-बड़े बालों वाला मानव सिर, एक कलाई का हिस्सा और पंजा मिला। इन अवशेषों को काले-मैरून रंग की कथरी या गद्दे के कवर में लपेटा गया था। इसके साथ गुलाबी रंग का एक टॉप और एक समीज भी पाया गया, जिसमें “Lovely Earth Tones” लिखा था। कपड़ों के टैग पर “ATHIYA” अंकित था।

Severed body parts found in Korba : प्रथम दृष्टया यह हत्या लगभग डेढ़ से दो माह पुरानी प्रतीत होती है। पुलिस अब आसपास के जिलों कोरिया, महेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर और कोरबा में पिछले चार-पांच महीनों के भीतर दर्ज गुमशुदगी के मामलों की छानबीन कर रही है। खासतौर पर उन मामलों पर ध्यान दिया जा रहा है, जिनमें महिलाओं का अब तक पता नहीं चल सका है।

कोरबा पुलिस ने कपड़ों और अन्य सुरागों के आधार पर महिला की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस का मानना है कि अगर मृतका की पहचान हो जाती है, तो अपराधी तक पहुंचने में आसानी होगी। इस मामले में जांच तेज कर दी गई है, ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाई जा सके।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments