धमाल मचाने आ रहा है द स्टोरीटेलर, जल्द ही होगा आपके नजदीकी सिनेमाघरों में..

धमाल मचाने आ रहा है द स्टोरीटेलर, जल्द ही होगा आपके नजदीकी सिनेमाघरों में..

नई दिल्ली: कुछ कहानियां भले ही बड़े पर्दे पर न आती हों या बॉक्स ऑफिस पर कमाई न करती हों, लेकिन उनकी सराहना दुनियाभर में होती है। चुनिंदा फिल्में ही हैं, जिनकी इंटरनेशनल लेवल पर प्रशंसा की गई है। परेश रावल (Paresh Rawal) की फिल्म द स्टोरीटेलर (The Storyteller) उन्हीं में से एक है।

अनंत नारायण महादेवन के निर्देशन में बनी फिल्म द स्टोरीटेलर ने रिलीज से पहले ही दुनियाभर में धमाल मचाया है। बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 से लेकर पाल्म स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और द लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल तक में लोहा मनवाया है। अब मूवी सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।

कहां रिलीज होगी स्टोरीटेलर?

परेश रावल की आगामी फिल्म द स्टोरीटेलर के ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में, डिज्नी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से रिलीज डेट शेयर की गई है। पोस्टर के साथ पोस्ट में लिखा गया, "कहानीकार और लेखक के बीच के कशमकश की ये एक कहानी।"

कब देख सकते हैं फिल्म?

ए परपस एंटरटेनमेंट और क्विस्ट फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म द स्टोरीटेलर 28 जनवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। यह फिल्म सिनेमा जगत के नायाब हीरा फिल्ममेकर सत्यजीत रॉय की शॉर्ट स्टोरी गोल्पो बोलिये तारिनी खुरो (Golpo Boliye Tarini Khuro) पर आधारित है। फिल्म में परेश रावल के अलावा आदिल हुसैन, तनिष्ठा चटर्जी, रेवती, जयेश मोरे और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अहम भूमिका में हैं।

क्या है स्टोरीटेलर की कहानी?

द स्टोरीटेलर एक रईस बिजनेसमैन का कहानी है जो अपनी इंसोम्निया (नींद न आना) की समस्या से उबरने के लिए एक कहानीकार को कहानियां सुनाने के लिए रखता है। फिल्म की कहानी दोस्ती, आत्म खोज और बदलाव की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में परेश रावल ने एक सेवानिवृत्त सैनिक का किरदार निभाया है। परेश रावल ने सिनेमा में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं, लेकिन द स्टोरीटेलर में उनकी भूमिका काबिल-ए-तारीफ है। इस फिल्म के अलावा आगामी फिल्म वेलकम टू द जंगल में भी नजर आएंगे। इसमें वह कॉमेडी रोल निभाएंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments