धुरंधर सलामी बल्लेबाजों का चलेगा बल्ला, होगी रनों की बारिश..

धुरंधर सलामी बल्लेबाजों का चलेगा बल्ला, होगी रनों की बारिश..

कोलकाता: 'जो बीत गई, सो बात गई।'... ऑस्ट्रेलिया में हालिया संपन्न टेस्ट सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन (3-1 से हार) के बाद टीम इंडिया कवि हरिवंशराय बच्चन की कालजयी रचना की इसी पंक्ति को ध्येय बनाकर आगे बढ़ना चाहती है। इस टी-20 टीम के खिलाडियों पर वैसे भी ज्यादा दबाव नहीं होगा क्योंकि इनमें से अधिकांश आस्ट्रेलिया में हारने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे।

IND Vs ENG T20I: सूर्या की कप्तानी में इंग्लैंड को रौंदना चाहेगी भारतीय टीम

हेड कोच गौतम गंभीर पर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस सीरीज को जिताने का दबाव जरूर होगा। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम जीत की राह पर वापसी करने को आतुर है। इसके लिए कड़े फैसले लेने व ताबड़तोड़ प्रयोग करने से वह गुरेज नहीं करेगी।

टी-20 टीम के नवनियुक्त उपकप्तान अक्षर पटेल ने सोमवार को ईडन गार्डेंस स्टेडियम में अभ्यास के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो हो गया, वो वापस नहीं आने वाला। सकारात्मक सोच के साथ अगली सीरीज खेलने उतरना जरूरी है। अभी भी ज्यादा कुछ नहीं बदला है। हमारे पास स्थिर टी20 टीम है। एक-दूसरे पर भरोसा रखना और सही निर्णय लेना महत्वपूर्ण है।

मालूम हो कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को ईडन गार्डेंस में खेलेगी।

नजर अगले टी-20 विश्वकप पर

अक्षर के मुताबिक सिर्फ सलामी बल्लेबाजों (संजू सैमसन व अभिषेक शर्मा) का क्रम तय है। बाकी सभी बल्लेबाजों को क्रम को लेकर लचीला रूख अपनाना होगा। 2024 की शुरूआत में ही यह तय कर लिया गया था कि सिर्फ सलामी जोड़ी निश्चित होगी।

तीसरे से सातवें नंबर तक के बल्लेबाजों को हालात व संयोजन के अनुसार लचीला रहना होगा क्योंकि टी20 क्रिकेट में सही समय पर सही बल्लेबाज का इस्तेमाल करना अहम है यानी कप्तान, उपकप्तान से लेकर हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा व नीतीश कुमार रेड्डी तक सभी को नई-नई भूमिकाएं निभानी पड़ सकती हैं।

क्रिकेट विश्लेषक इसे अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए तैयार की गई रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं। भारतीय टीम अपने घर में विश्व विजेता का खिताब कतई गंवाना नहीं चाहेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments