A Rahane को मिली कप्तानी, खतरनाक खिलाड़ियों के बीच करेंगे टीम को कमांड..

A Rahane को मिली कप्तानी, खतरनाक खिलाड़ियों के बीच करेंगे टीम को कमांड..

अजिंक्य रहाणे को कप्तानी मिल गई है. IPL 2025 के आगाज से पहले रहाणे को मुंबई की रणजी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. रहाणे की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा को भी चुना गया है. मुंबई को रणजी ट्रॉफी में जम्मू एंड कश्मीर से अगला मुकाबला खेलना है. 

आज ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया है. अब रहाणे को रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर के होते हुए कप्तान बनाया गया है. खबरों की मानें तो रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी मिल सकती है. 

10 साल बाद रणजी खेलेंगे रोहित, 17 साल बाद होगा ऐसा 

अब यह भी कंफर्म हो गया है कि रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे. रोहित को भी 17 सदस्यीय टीम में चुना गया है. रोहित के मैदान पर उतरते ही इतिहास बन जाएगा. दरअसल, 17 साल बाद कोई भारतीय कप्तान रणजी ट्रॉफी में खेलेगा. इससे पहले ऐसा आखिरी बार सौरव गांगुली ने किया था. तब दादा कप्तान रहते हुए रणजी मैच खेले थे. 

रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के लिए मुंबई की टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस और कर्ष कोठारी. 

ऋषभ पंत बने लखनऊ के कप्तान 

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान होंगे. पिछले सीजन तक केएल राहुल लखनऊ के कप्तान थे, लेकिन उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत के लिए ऐतिहासिक बोली लगाई थी. लखनऊ ने इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. अब पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे कप्तान भी बन गए हैं.।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments