दूर्ग: “छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है।
आचार संहिता लगने के साथ कई सरकारी गतिविधियों पर पाबंदियां भी प्रभावी हो गई हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव तीन चरणों में और निकाय चुनाव एक चरण में संपन्न कराए जाएंगे। दुर्ग में नगर पंचायत चुनाव कब होगा, इसे लेकर भी तारीख तय हो चुकी है। नगरीय निकायों में मतदान 11 फरवरी को होगा, जबकि पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को होंगे।
राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने जानकारी दी कि पंचायत चुनाव के लिए मतगणना 18, 21 और 24 फरवरी को होगी। वहीं, नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी। निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी, और 28 जनवरी तक नामांकन जमा किए जा सकते हैं। नाम वापसी की अंतिम तारीख 31 जनवरी होगी। दुर्ग में नगर निगम चुनाव कब होगा इस पर निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव EVM से होंगे। दूसरी ओर, पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। इस संदर्भ में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर EVM से चुनाव कराने के प्रावधान लागू कर दिए हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछला नगरीय निकाय चुनाव 2019 में बैलेट पेपर से हुआ था। लेकिन अब, 2014 की तरह, EVM का उपयोग पुनः किया जाएगा। इस बार प्रदेश के 14 नगर निगमों में से 10 निगम, 54 नगर पालिकाओं में से 47 पालिकाओं और 124 नगर पंचायतों में से 95 पंचायतों में चुनाव होंगे।
दुर्ग में नगर निगम चुनाव कब होगा, यह जानने वालों के लिए यह जरूरी है कि इस बार 11,669 ग्राम पंचायतों में भी चुनाव कराए जाएंगे। वहीं, रायपुर, दुर्ग और बीरगांव जैसे नगर निगमों में सामान्य वर्ग की महिलाएं महापौर पद के लिए चुनाव लड़ेंगी। रिसाली में अनुसूचित जाति और दुर्ग में अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला महापौर के लिए चुनाव लड़ेंगी। इस चुनावी प्रक्रिया में दुर्ग में नगर पंचायत चुनाव कब होगा का जवाब स्पष्ट है - मतदान 11 फरवरी को होगा, और मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी”



Comments