महाकुंभ में सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ में सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ लगाई आस्था की डुबकी

यूपी : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी ने अपने मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई है। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। बता दें कि स्नान से पहले सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक भी की, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।

अब तक इतने लोग कर चुके हैं स्नान 

महाकुंभ की शुरुआत से लेकर 21 जनवरी तक 9.24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान किया है। अगर आज की बात करें तो खबर लिखे जाने तक 30.47 लाख से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। इसमें 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी हैं और 20.47 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री हैं।

सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक में क्या फैसले लिए?

  1. तीन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे- बागपत, कासगंज और हाथरस
  2. प्रयागराज, वाराणसी, आगरा नगर निगम के लिए बॉन्ड जारी होगा
  3. युवाओं को स्मार्टफोन, टैबलेट दिए जाएंगे
  4. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ेंगे
  5. चित्रकूट को भी गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा
  6. नई एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी बनेगी 
  7. महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज का विकास, यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज बनेगा

2019 के अर्धकुंभ में भी हुई थी कैबिनेट की बैठक

यह पहला मौका नहीं है जब योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ संगम पर पहुंचे हैं। इससे पहले 2019 में अर्धकुंभ के दौरान भी योगी अपनी कैबिनेट के साथ संगम पहुंचे थे और साधु-संतों के साथ गंगा स्नान किया था। योगी आदित्यनाथ लगातार महाकुंभ की व्यवस्थाओं का खुद जायजा ले रहे हैं और अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कैबिनेट की मीटिंग प्रयागराज में हुई, जिसमें राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा हुई।

 बता दें कि इस बार महाकुंभ में सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और ऐसी व्यवस्थाएं की हैं, जिससे श्रद्धलुओं को किसी तरह की कोई समस्या ना हो। इसके अलावा सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की गई हैं।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments