भारत मोबिलिटी global expo ने पेश किया फ्यूचरिस्टिक कार...

भारत मोबिलिटी global expo ने पेश किया फ्यूचरिस्टिक कार...

इनडियन मार्केट में सबसे ज्यादा Electric Cars बेचने वाली कंपनी Tata Motors ने Bharat Mobility Global Expo में हिस्सा लिया है। कंपनी ने 2025 Auto Expo में अपनी मेन स्टेज पर Tata Avinya X कॉन्सेप्ट को प्लेस किया।

इस फ्यूरिस्टिक कार ने लोगों के दिलों में अलग ही पहचान बनाई है। आइए जानते हैं कि Avinya X में क्या कुछ खास है।

डिजाइन: इस कॉन्सेप्ट कार का एक्सटीरियर डिजाइन काफी सोफिस्टिकेटेड है। इसमें इंटीग्रेटेड टेल लाइट और ग्लॉसी बंपर बंपर दिए गए हैं, जो लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के लिए टाटा के इनोवेटिव अप्रोच को दर्शाते हैं। टाटा मोटर्स इसे अपने लग्जरी ईवी ब्रांड AVINYA के पहले प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च कर सकती है।

अविन्या एक्स का हाई स्टांस, ओवरसाइज्ड व्हील और रेट्रेक्टेबल डोर हैंडल इसकी प्रीमियम अपील को बढ़ाते हैं। अविन्या एक्स अपने रैप-अराउंड हेडलाइट फीचर के साथ अलग ही दिखती है। हालांकि, यह केवल एक प्रोटोटाइप है। कंपनी जब भी इसका प्रोडक्शन रेडी वर्जन लाएगी, तो उसमें तमाम बदलाव किए जाएंगे।

फीचर्स: एक्सटीरियर के साथ अविन्या एक्स का इंटीरियर भी जबरदस्त नजर आता है। केबिन में इसे ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड के साथ व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) फंक्शनलिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही यह पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, मल्टिपल एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे तमाम फीचर्स से लैस है।

प्लेटफॉर्म और रेंज: टाटा मोटर्स ने अविन्या एक्स के लिए जगुआर लैंड रोवर के इलेक्ट्रिक मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) प्लेटफॉर्म का उपयोग किया है। यह विकल्प स्थिरता और नवीनता को प्राथमिकता देते हुए लग्जरी के प्रति टाटा मोटर्स के डेडिकेशन को दर्शाता है। उम्मीद है कि यह 500 Km से अधिक रेंज देने में सक्षम होगी।

कंपनी का फ्यूचर प्लान: Tata Motors पिछले कई सालों से Avinva का कॉन्सेप्ट वर्जन पेश करते आ रही है। इस बार की Avinya X काफी बेहतर नजर आई है। जानकारी के अनुसार कंपनी इसे साल 2026 के अंत तक अपने नए प्रीमियम कार ब्रांड AVINYA के पहले प्रोडक्ट के रूप में पेश करेगी।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments