परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : छुरा नगर निवासी एवं जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के महामंत्री सैय्यद चिराग अली शबे मेराज के मौके पर मस्जिद ये अक्सा के लिए फिलिस्तीन रवाना हुए हैं। वे रायपुर से बैतूल होकर मुकद्दस फिलिस्तीन,मिश्र, जार्डन के लिए रवाना हुए हैं। वहीं उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मैं इस यात्रा के दौरान क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना करूंगा। और मैं इस दौरान क्षेत्र, समाज और परिवार के साथ सभी की सुख समृद्धि के लिए इस यात्रा को पुरा कर सकुशल लौटूंगा। इस अवसर पर उनके घर, परिवार, समाज के साथ क्षेत्र के उनके इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।
Comments