जल आपूर्ति को लेकर महिलाओं ने किया चक्काजाम..प्रभावित रही यातायात...

जल आपूर्ति को लेकर महिलाओं ने किया चक्काजाम..प्रभावित रही यातायात...

जांजगीर-चांपा:  जिले में अकलतरा जनपद पंचायत के बनाहील गांव में पानी की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है, जिसके चलते ग्रामीणों ने आज मुख्य सड़क पर चक्काजाम किर दिया। इस प्रदर्शन में गांव की महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए, जो जल्द से जल्द गांव में पानी की आपूर्ति की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम विक्रांत अंचल मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को चार बिंदुओं पर लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद 11 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

बनाहिल गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास स्थित केएसके पावर प्लांट के कारण बोरवेल और हैंडपंप पूरी तरह सूख गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत शुरू की गई योजनाएं भी गांव में कारगर नहीं है। कुछ महिलाओं ने बताया कि गांव में लंबे समय से पानी की समस्या थी, लेकिन इसके लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। पानी की कमी के कारण उन्हें रोजमर्रा के कामकाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि अब एसडीएम के लिखित आश्वासन और तुरंत टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू होने के बाद आक्रोशित महिलाओं और अन्य ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments