भिला : दुर्ग क्राइम ब्रांच के प्रभारी तापेश्वर नेताम को दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने लाइन अटैच कर दिया है। एसपी का कहना है कि नेताम खुद क्राइम ब्रांच में नहीं रहना चाहते थे। उन्होंने एसपी से वहां से हटाए जाने की अपील की थी। इसलिए उन्होंने उसे लाइन भेजा है। इस कार्रवाई के बाद से पूरे पुलिस महकमें हलचल मच गई है। कोई भी अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि तापेश्वर नेताम जैसे तेज तर्रार अधिकारी को क्राइम प्रभारी के पद से क्यों हटाया गया। पुलिस विभाग के सूत्रों का कहना है कि क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक और प्रभारी के बीच पट नहीं रही थी। काफी दिनों से उनके बीच खींचतान चली आ रही थी। इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है।

Comments