रायगढ़: रायगढ़ जिला के खरसिया में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। जिसके बाद एक पक्ष के बुजुर्ग की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस आगे की जांच में जुटी है। घटना खरसिया चौकी क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात खरसिया के गंज बाजार में रहने वाले अनुराग गर्ग व उसके पड़ोसी गगन अग्रवाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। ऐसे में दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान, गगन अग्रवाल के पिता अनूप अग्रवाल (50 साल) बीच-बचाव के लिए पहुंचे। किसी तरह मामला शांत हुआ, तो उसी बीच अनूप अग्रवाल जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। इसके बाद मामले की सूचना खरसिया पुलिस को दी गई। जहां पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Comments