घरेलू शेयर बाजारों ने पिछले कारोबारी सत्र की भारी गिरावट से पुरजोर वापसी की। एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तेजी आने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में रौनक लौट आई। लेकिन इस उतार-चढ़ाव वाले बाजार की अब कहां दिलचस्पी बढ़ेगी, इस बारे में ET Now & ET Now स्वदेश के एडिटर इन चीफ, निकुंज डालमिया ने अपना नजरिया बताया।
निकुंज डालमिया ने कहा कि मार्केट एक चक्र की तरह चलता है। जिसमें बाजार कभी भी एक ही पैटर्न को फॉलो नहीं करता है और इसी स्थिति को निवेशक मानते हैं कि ये एक साइकिल होती है। आज के समय में निवेशकों को जानना, समझना और मानना पड़ेगा कि बाजार की साइकिल बदल चुकी है।
बाजार की वोलेटिलिटी में क्या करें निवेशक
उन्होंने कहा कि निवेशक पिछले तीन साल में ऐसे रिजीम में रहा, जहां पर बाजार में रिटर्न ज्यादा था और उतार-चढ़ाव कम होता था। लेकिन अब एक ऐसा वक्त आ गया है, जब मार्केट के चक्र में रिटर्न कम मिल रहे है और उतार-चढ़ाव बहुत ज्यादा रह रहा है। जब बाजार की धारा बदल रही है और उतार-चढ़ाव ज्यादा नजर आ रहा है, तब निवेशकों को अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी भी बदलनी चाहिए।
बाजार की वोलेटिलिटी से कितना नुकसान
पिछले तीन साल में निवेशकों ने जो भी स्टॉक खरीदा और लंबे वक्त तक रखा, उससे पैसा बना। लेकिन अब जो स्टॉक्स की प्रोफाइल है, वो कम रिटर्न ज्यादा उतार-चढ़ाव वाली स्थिति में आने वाला है। बाजार की ऐसी स्थिति में पिछले साल आईपीओ मार्केट में उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन इस साल आईपीओ बाजार में धीमापन आ सकता है। अब तक पीएसयू स्टॉक्स इसलिए चल रहे थे, क्योंकि उनके कारोबार नहीं, बल्कि वो पीएसयू थे। ऐसे में आगे चलकर बाजार में नॉन रेलिवेंट पीएसयू स्टॉक्स में भी धीमापन देखने को मिल सकता है।
निवेशकों को एक्सपर्ट की सलाह
निवेशकों के पास जो महंगे स्टॉक्स थे, जिनकी PE 50-70 पर चल रहे थे और अर्निंग्स नहीं बढ़ रही थी, उन स्टॉक्स में अब रुकने की सलाह है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्टॉक्स में या तो कीमत गिर सकती है या फिर गिरावट के बाद लंबे टाइम करेक्शन में जा सकते हैं। इसके अलावा, एसएमई से दूर रहने की सलाह है। क्योंकि अगर हायर वोलेटाइल में आने पर एसएमई शेयर, जहां पर एचएनआई की भागीदारी कम रहती है, वहां पर उतार-चढ़ाव आ सकता है।
बाजार की यहां दिखेगी दिलचस्पी
आने वाले समय में लार्जकैप शेयरों में मार्केट की दिलचस्पी बढ़ सकती है। बजाज फाइनेंस, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, रिलायंस जैसे स्टॉक्स, जो 2-3 साल से कहीं नहीं गए, अब उनमें बाजार का इंटरेस्ट देखने को मिल सकता है।
Comments