भारत बनाम इंग्लैंड   : भारत को जीत दिलाकर हीरो बने ये खिलाड़ी

भारत बनाम इंग्लैंड : भारत को जीत दिलाकर हीरो बने ये खिलाड़ी

नई दिल्ली  : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 में भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. ओपनर अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में 232 के स्ट्राइक रेट से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और भारत की जीत में खास योगदान दिया. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं दिया गया.

मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड वरुण चक्रवर्ती को दिया गया. जिन्होंने मुकाबले में 3 विकेट अपने नाम किए थे. वरुण ने हैरी ब्रूक (17) और लियाम लिवंग्स्टन (0) को एक ही ओवर में आउट किया था. इस तरह इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके अलावा उन्होंने खतरनाक साबित हुए जोस बटलर का भी विकेट लिया था. बटलर 68 रन बनाकर आउट हुए थे.

वरुण चक्रवर्ती ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा,” मैं आईपीएल में ऐसी पिचें देखने का आदी हूं. मुझे पता है कि यह सीमर्स के लिए है, लेकिन मुझे पता है कि कुछ निश्चित लंबाई है जो मेरे लिए मददगार है. मैं गेंद को उनके आर्क से दूर रखने की कोशिश कर रहा जो मेरे लिए थोड़ा कारगर साबित हुए. ईडन में हर ओवर में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण है.

वरुण आगे बोले,” जोस और अन्य लोगों जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण है. आखिरी ओवर बहुत मुश्किल और चुनौतीपूर्ण था, लेकिन भगवान की कृपा से मैं सफल रहा. मुझे एहसास हुआ कि मैं साइड-स्पिन से बल्लेबाजों को नहीं हरा सकता. मैं अभी भी 10 में से 7 पर हूं, अभी भी और काम करना है.”

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News