नगर परिषद बिलासपुर की आपात बैठक मंगलवार को अध्यक्ष कमल गौतम की अध्यक्षता में हुई। इसमें बिलासपुर नगर परिषद के लिए चंबा नगर परिषद से सहायक अभियंता मदन कुमार के स्थानांतरण को लेकर नाराजगी और असहमति जताई गई।
नगर परिषद बिलासपुर के लिए सहायक अभियंता (एसडीओ) के स्थानांतरण पर नगर परिषद बिलासपुर ने असहमति जताई है। जिस सहायक अभियंता का स्थानांतरण बिलासपुर के लिए किया गया है, वह 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। नगर परिषद बिलासपुर की आपात बैठक मंगलवार को अध्यक्ष कमल गौतम की अध्यक्षता में हुई। इसमें बिलासपुर नगर परिषद के लिए चंबा नगर परिषद से सहायक अभियंता मदन कुमार के स्थानांतरण को लेकर नाराजगी और असहमति जताई गई। इसे लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री और प्रधान सचिव शहरी विकास विभाग को भेजा गया। प्रस्ताव में आग्रह किया गया कि तुरंत प्रभाव से स्थानांतरण स्थगित किया जाए। कमल ने बताया कि सहायक अभियंता मदन कुमार का स्थानांतरण नगर परिषद बिलासपुर में किया जाना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है।
Comments