रायपुर: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की। 19 जनवरी की रात शुरू हुए इस ऑपरेशन में अब तक 27 नक्सली मर चुके हैं, जिनमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी शामिल है। डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और एसओजी के जवानों ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। ड्रोन की मदद से नक्सलियों पर नज़र रखी गई और दुर्गम इलाके में घेराबंदी कर जवानों ने उन्हें मार गिराया।
खुफिया जानकारी पर एक्शन की तैयारी
यह ऑपरेशन ओडिशा की सीमा से लगे कुल्हाड़ी घाट रिजर्व वन में चलाया गया। खुफिया जानकारी मिली थी कि वहां नक्सली छिपे हुए हैं। 19 जनवरी की रात को डीआरजी, सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ के कोबरा कमांडो और ओडिशा के एसओजी के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। यह इलाका बेहद दुर्गम है, जहां पहाड़ और घने जंगल हैं। रास्ते भी ठीक नहीं हैं। जवानों को तीन किलोमीटर की सीधी चढ़ाई चढ़नी पड़ी।
IED, गोला-बारूद समेत मिला ये सामान
सोमवार को हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं। वहाँ से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और IED भी बरामद हुए। एक सेल्फ-लोडिंग राइफल भी मिली। इसके बाद छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर ही मैनपुर थाना क्षेत्र के भालू डिग्गी में सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह फिर गोलीबारी हुई। इसमें 20 से ज़्यादा नक्सली मारे गए।
Comments