कैसे रहेगी आज बाजार की चाल : क्या आज निफ्टी में 23400 के पार बनेगा बुलिश ट्रेंड? जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

कैसे रहेगी आज बाजार की चाल : क्या आज निफ्टी में 23400 के पार बनेगा बुलिश ट्रेंड? जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

गुरुवार (23 जनवरी) को निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 15.39 अंकों या 0.15% की वृद्धि के साथ 76,520.38 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स ने 50 अंकों या 0.22% की बढ़त के साथ 23,205.35 पर दिन का समापन किया।

सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल पर नजर

SAMCO सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट ओम मेहरा के अनुसार, निफ्टी 50 ने 23,000 के महत्वपूर्ण सपोर्ट ज़ोन पर "हैमर कैंडलस्टिक" के बाद रिकवरी दिखाई है। 23,150 और 23,000 स्तर को मौजूदा सपोर्ट माना जा रहा है।

कहां पर बनेगा रेजिस्टेंस

हालांकि, 23,400 के ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट से ही बाजार में गिरावट का रुझान समाप्त होकर बुलिश ट्रेंड बनेगा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेठी का मानना है कि निफ्टी 23,400-23,500 के दायरे में रेजिस्टेंस का सामना करेगा।

तकनीकी विश्लेषण: कैसा रहेगा शेयर बाजार की चाल?

निफ्टी 50 ने डेली चार्ट पर एक छोटा पॉजिटिव कैंडल बनाया है, जो हल्के अपमूव का संकेत देता है। RSI का संकेत रेजिडेंस इंडेक्स (RSI) निचले स्तर से रिकवरी कर रहा है, लेकिन अभी तक पूरी तरह बुलिश नहीं हुआ है। डेली और ऑवरली चार्ट पर पॉजिटिव डाइवर्जेंस दिख रही है, जो बताती है कि पुलबैक का विस्तार हो सकता है।

निवेशकों के लिए सलाह

विश्लेषकों का कहना है कि जब तक निफ्टी 23,400 के ऊपर क्लोजिंग नहीं देता, तब तक बाजार रेंजबाउंड रह सकता है। वहीं, 23,000 के नीचे गिरने से बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) अगर 16 के नीचे जाता है, तो बुल्स के लिए सपोर्ट मिलेगा।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments