कब शुरू हो रहे हैं गुप्त नवरात्र? तंगी से बचने के लिए जरूर करें ये उपाय

कब शुरू हो रहे हैं गुप्त नवरात्र? तंगी से बचने के लिए जरूर करें ये उपाय

सनातन धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व होता है. नवरात्र के नौ दिनों तक मां जगत जननी जगदंबा के पूजा आराधना की जाती है. शारदीय नवरात्रि, चैत्र नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि में विधि विधान से पूजा-पाठ करना अच्छा माना जाता है. गुप्त नवरात्रि में तंत्र विद्या सीखने वाले जातक के लिए बेहद महत्वपूर्ण नवरात्रि मानी जाती है. आइए जानते हैं गुप्त नवरात्रि कब शुरू हो रहे हैं.

गुप्त नवरात्र कब से शुरू हैं?
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2025 में 30 जनवरी से गुप्त नवरात्र की शुरुआत हो रही है. इन 9 दिनों तक नौ विधाओं की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करने का विधान है.

दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार माघ महीने की गुप्त नवरात्र की शुरुआत शुक्ल प्रतिपदा तिथि 29 जनवरी शाम 6:05 से शुरू हो रही है. जिसका समापन 30 जनवरी को शाम 4:01 पर होगा उदय अतिथि के अनुसार माघ महीने की गुप्त नवरात्र का शुभारंभ 30 जनवरी से होगा.

गुप्त नवरात्र पर करें ये अचूक उपाय
1. धार्मिक मान्यता के अनुसार गुप्त नवरात्र के दिन गोमती चक्र लेकर देवी को दुर्गा के पास रखना चाहिए और इसके बाद नवरात्र के अंतिम दिन इसको एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक समस्या से मुक्ति मिलेगी.
2. इसके अलावा गुप्त नवरात्र के दिनों में निशिता कल मुहूर्त के समय देवी दुर्गा के समक्ष घी का दीपक अर्पित करें. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां खत्म होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

गुप्त नवरात्रमें देवी दुर्गा को लाल रंग का पुष्परित करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार में सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments