Saif Ali Khan पर कैसे हुआ हमला? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

Saif Ali Khan पर कैसे हुआ हमला? एक्टर ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान

मुंबई: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी को कोर्ट में पेश करने से पहले मुंबई पुलिस की टीम ने सैफ अली खान का बयान किया दर्ज। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का बयान बांद्रा पुलिस की टीम ने बीती शाम दर्ज किया। बता दें कि पुलिस की टीम ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया था। वहीं आरोपी से भी पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। इस बीच पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका बयान दर्ज किया है।

चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंच सैफ

इस दौरान सैफ अली खान ने बताया कि जिस वक्त उन्होंने चिल्लाने की आवाज सुनी, तब वह और करीना दोनों 11वें फ्लोर पर बेडरूम के पास थे। जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप का चिल्लाना सुना, तो वह तुरंत दौड़कर अपने बेटे जहांगीर के कमरे के पास पहुंचे। यहां उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति को देखा। उस वक्त जहांगीर भी रो रहा था। सैफ ने उस व्यक्ति को लगभग-लगभग रोक लिया था, लेकिन इसी बीच उसने उनपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से हमला होने के बाद बाद सैफ ने उस पर से अपना काबू को दिया।

नर्स पर भी आरोपी ने किया हमला

आगे उन्होंने बताया कि किसी तरह सैफ आरोपी की पकड़ से अलग हुए और आदमी को कमरे के अंदर धकेला। इस दौरान घर में काम करने वाले दूसरे वर्कर्स ने जहांगीर को कमरे से निकाल लिया था और कमरे को लॉक कर दिया। सभी लोग इस बात से हैरान थे कि आरोपी घर के अंदर कैसे घुसा। आरोपी ने नर्स एरियामा फिलिप पर भी हमला किया था। अस्पताल से वापस लौटने के बाद नर्स ने सैफ को बताया कि आरोपी ने एक करोड़ रुपए मांगे थे।

16 जनवरी की रात हुआ था हमला

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की आधी रात को हमला हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने चोरी के इरादे से उनके घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला किया था। इस हमले में अभिनेता सैफ अली खान को कई गंभीर चोटें आई। अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। 










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments