अमेरिका का मुसलमानों के लिए नया फरमान, अगर हैं तो ना करें ये काम

अमेरिका का मुसलमानों के लिए नया फरमान, अगर हैं तो ना करें ये काम

नई दिल्ली :  20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया को हैरान करना शुरू कर दिया है। एक के बाद एक ट्रंप ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिससे ब्रिटेन से लेकर अरब देशों को भी बड़ा झटका लग रहा है। ट्रंप अमरिका की सुरक्षा के लिए अपनी नई नीतियों को लेकर काफी सख्त हैं। अवैध घुसपैठियों के निर्वासन के साथ अब ट्रंप ने ऐसा फैसला लिया जिससे सभी मुस्लिम देश चिंता में पड़ गए हैं। ट्रंप ने फिलीस्तीन समर्थक छात्रों के खिलाफ आदेश दिया है।

पहले से क्रूर है नया आदेश

अंतर्राष्ट्रीय शरणार्थी सहायता परियोजना (आईआरएपी) की वकील दीपा अलागेसन ने कहा कि नया आदेश ट्रंप द्वारा 2017 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान कई मुस्लिम बहुल देशों पर लगाए गए अघोषित यात्रा प्रतिबंध से भी बदतर है। यह न केवल अमेरिका से बाहर के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की तरह है बल्कि अमेरिका से लोगों को निकालने के लिए भी उसी प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रहा है। ट्रंप के आदेश के बाद अरब देशों में भी दहशत है। उन्हें इस्लामोफोबिया बढ़ने का डर है।

अमेरिकी संस्कृति का सम्मान करना होगा

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका आने वाले सभी मुस्लिमों की कड़ी स्क्रीनिंग का कार्यकारी आदेश दिया है। यह भी कहा है कि अमेरिकी प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विदेशी नागरिक अमेरिका में रहते हुए अमेरिकी नागरिकों, उनकी संस्कृति या सरकार के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया न रखें। इसमें वे अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं जो हाल ही में मुस्लिम देशों से आकर बसे हैं। यह भी कहा गया कि ये लोग घोषित विदेशी आतंकवादियों की वकालत और मदद या समर्थन न करें।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments