राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फहराया तिरंगा, कर्तव्य पथ पर दुनिया देख रही भारत की ताकत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फहराया तिरंगा, कर्तव्य पथ पर दुनिया देख रही भारत की ताकत

आज देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुबह 10:30 बजे कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया. उसके बाद 21 तोपों से सलामी दी गई. राष्ट्रपति मुर्मू इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के साथ बग्घी में बैठकर कर्तव्य पथ पहुंची. जो इस वर्ष के मुख्य अतिथि हैं. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, और विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद हैं. पीएम मोदी ने वहां मौजूद गेस्ट से मुलाकात की. थोड़ी देर में परेड शुरू होगी, जो करीब 90 मिनट तक चलेगी.

इंडोनेशिया के जवानों ने भी निकाला परेड

बता दें कि कर्तव्य पथ पर झंडोतोलन के बाद तीनों सेनाओं के हेलिकाप्टर ने परेड की शुरुआत की. आसमान से फूल बरसाए गए. उसके बाद कल्चर मिनिस्ट्री की 300 आर्टिस्ट ने वाद्य यंत्र बजाते हुए परेड निकाले. खास बात यह रही कि इंडोनेशिया के जवानों द्वारा भी कर्तव्य पथ पर परेड निकाला गया. परेड के दौरान पहली सेना की टुकड़ी 61 कैवेलरी की रहीं. यह दुनिया का एक मात्र एक्टिव घुड़सवार सेना रेजिमेंट है.

सांस्कृतिक कलाकार कर्तव्य पथ पर कर रहे कला प्रदर्शन

इस बार गणतंत्र दिवस की थीम ‘गोल्डन इंडिया- हेरिटेज एंड डेवलपमेंट’ है. इस बार सांस्कृतिक कलाकार पूरे परेड पथ पर अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. जो पहले सिर्फ राष्ट्रपति बॉक्स के सामने प्रदर्शन करते थे. इसके अलावा, पूरे भारत से लगभग 10 हजार विशेष अतिथियों को परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. जिनमें पैरालंपिक दल, शीर्ष प्रदर्शन वाले गांवों के सरपंच, हथकरघा कारीगर, वन एवं वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ता शामिल हैं.










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments