तिलक वर्मा ने तोड़ दिया T20I में बड़ा रिकॉर्ड, बिना आउट हुए बना दिए इतने रन

तिलक वर्मा ने तोड़ दिया T20I में बड़ा रिकॉर्ड, बिना आउट हुए बना दिए इतने रन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला जिसमें अंत में टीम इंडिया इस मैच को 2 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। भारतीय टीम को इस मुकाबले में 166 रनों का टारगेट मिला था, जिसमें तिलक वर्मा की नाबाद 72 रनों की पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। एक छोर से लगातार जहां विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा तो वहीं दूसरी तरफ तिलक ने रनों की गति को धीमे नहीं पड़ने दिया और अंत में जीत दिलाकर वापस लौटे। वहीं तिलक ने अपनी इस पारी के दम पर टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

बिना आउट हुए लगातार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने तिलक

तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल में अपनी पिछली चार पारियों में एकबार भी आउट नहीं हुए जिसमें उनका स्कोर 107, 120, 19 और 72 रन है। इस तरह से वह अब तक बिना आउट हुए 318 रन बना चुके हैं। तिलक टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर्स टीम के खिलाड़ी के तौर पर इस आंकड़े को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। तिलक ने इस मामले में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्क चैपमैन के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिसमें वह 271 रन चार पारियों में बनाने के बाद आउट हुए थे। इसके अलावा इस लिस्ट में आरोन फिंच का नाम भी शामिल है जिन्होंने दो पारियों में कुल 240 रन बनाए थे और आउट हुए थे।

विकेट पर था दोहरा उछाल

इंग्लैंड के खिलाफ तिलक वर्मा को उनकी शानदार मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया, जिसके बाद उन्होंने अपनी नाबाद 72 रनों की पारी पर कहा कि यहां के विकेट पर दोहरा उछाल था। मैंने इसको लेकर हेड कोच से एक दिन पहले बात की थी और उन्होंने मुझे हालात के अनुसार खेलने की सलाह दी। बाएं और दाएं हाथ का खिलाड़ी पिच पर मौजूद होने से गेंदबाजों के लिए अपनी लाइन को सही रखना आसान नहीं होता है। हम साउथ अफ्रीका में भी खेल चुके हैं जहां बल्लेबाजी करना और मुश्किल होता है। हमने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया है और उसका नतीजा आज देखने को मिला। बिश्नोई के चौका लगाने से मेरे लिए इस मैच को खत्म करना थोड़ा आसान जरूर हो गया था।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments