केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को अधिसूचित कर दिया है। सरकार ने घोषणा की है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत एकीकृत पेंशन योजना (UPS) एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होगी। सरकार की ओर से 24 जनवरी को UPS को अधिसूचित किया गया है। UPS ऐसे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों पर लागू होगी जो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत आते हैं और जो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत इस विकल्प को चुनते हैं। मौजूदा केंद्रीय सरकारी कर्मचारी या तो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत एकीकृत पेंशन योजना विकल्प चुन सकते हैं या UPS विकल्प के बिना राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को जारी रख सकते हैं। आइए जानते हैं कि वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं।
कब से लागू होगी यह स्कीम?
सरकारी अधिसूचना के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना के कार्यान्वयन की प्रभावी तिथि 1 अप्रैल, 2025 होगी। वित्त मंत्रालय ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा, "UPS के संचालन की प्रभावी तिथि 1 अप्रैल, 2025 होगी।"
यूपीएस के लाभ
OPS से मिलती-जुलती है UPS
UPS पुरानी पेंशन योजना (OPS) से काफी मिलती-जुलती है। सरकार का कहना है कि यूपीएस को सरकारी कर्मचारियों की NPS से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के लिए बनाया गया है।
Comments