परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा :स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय छुरा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कुछ बच्चे भारत माता, रानी लक्ष्मी बाई, छत्तीसगढ़ महतारी के वेशभूषा सहित विद्यालय में उपस्थित हुए l
सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य एवम् समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने भारत माता के छाया चित्र पर पुष्प चढ़ा कर पूजन किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य ने ध्वज फहराकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l ध्वजा रोहण के पश्चात् तिरंगे झंडे को सलामी दे कर राष्ट्रगान गाया गया l
इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य ने अपने भाषण के माध्यम से बच्चों को बताया कि गणतंत्र दिवस का यह कार्यक्रम हम सभी में देश भक्ति को बढ़ावा देता है हमारी एकता एवम् अखंडता को बनाए रखता है l
तत्पश्चात बच्चों की प्रभात फेरी निकली जिसमें सभी बच्चों ने मां भारती के नारे लगाते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया इसी बीच बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।
प्रभात फेरी के पश्चात् बालक शाला छुरा में विद्यालय के बच्चे मार्च पास्ट व् सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुए व अपनी अपनी प्रस्तुति दी l
इस 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय प्राचार्य, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।