प्यार के मामले में 27 जनवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, पढ़ें लव राशिफल

प्यार के मामले में 27 जनवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, पढ़ें लव राशिफल

ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक योग का खास महत्व है, जिसका शुभ और अशुभ प्रभाव समय-समय पर सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग के मुताबिक, 27 जनवरी 2025 को माघ माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। साथ ही हर्षण योग और वज्र योग बन रहा है। सोमवार को इन दोनों योग का मिलाजुला प्रभाव 12 राशियों की लव लाइफ पर पड़ेगा। चलिए जानते हैं किन-किन राशियों के जातकों के लिए हर्षण योग और वज्र योग शुभ रहेगा और किन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

मेष राशि

लव पार्टनर के साथ के कारण दिन यादगार बन सकता है। आपके पार्टनर को रिश्ते की अहमियत का पता चलेगा, जिसके बाद वो आपको खुश रखने की हर संभव कोशिश करेंगे।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 4

वृषभ राशि

आपकी लव लाइफ में कोई बहुत बड़ी प्रॉब्लम आने वाली थी, जो फिलहाल टल गई है। उम्मीद है कि सोमवार का पूरा दिन आप अपने पार्टनर के साथ अकेले में घर पर ही व्यतीत करेंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 8

मिथुन राशि

संभव है कि सिंगल जातकों से उनका कोई पुराना मित्र प्यार का इजहार कर सकता है। कपल्स के प्रेम जीवन में रोमांस भरपूर रहेगा। पार्टनर संग नजदीकियां बढ़ेंगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 6

कर्क राशि

पूरे दिन घर में रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा, जिसके कारण आपको अपने पार्टनर से अकेले में बात करने का समय नहीं मिलेगा। इस कारण आप थोड़ा मानसिक रूप से परेशान भी हो सकते हैं। कोई अनजान व्यक्ति सिंगल जातकों की लाइफ में दस्तक दे सकता है।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 2

सिंह राशि

जो लोग लंबे समय से किसी दोस्त से अपने प्यार का इजहार करने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए सोमवार का दिन उपयुक्त है। यदि आप उन्हें प्रपोज करते हैं, तो संभावना है कि उनका जवाब हां ही आएगा। रोमांस के मामले में कपल के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है।

शुभ रंग- आसमानी

शुभ अंक- 9

कन्या राशि

मैरिड कपल का कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है। जीवनसाथी के साथ समय बिताने से आपको उन्हें अच्छे से समझने का मौका मिलेगा। इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। वहीं जो लोग अविवाहित हैं लेकिन रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए सोमवार का दिन नई खुशियां लेकर आएगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 3

तुला राशि

प्रियतम आपके ऊपर दिल खोलकर प्यार लुटाएगा, जिससे आपका दिन यादगार बनेगा। कुंवारों को फिलहाल निराशा ही हाथ लगेगी। कुंडली में विवाह का प्रबल योग नहीं है।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 5

वृश्चिक राशि

प्रियतम के साथ अकेले में समय बिताने से रिश्ता मजबूत होगा। आपको अपने पार्टनर को जानने का अच्छा मौका मिलेगा और आपके मन में सोलमेट को लेकर चल रहे सवाल समाप्त होंगे। वहीं जो लोग लंबे समय से अपने बच्चों के लिए रिश्ता तलाश कर रहे हैं, उनकी खोज सोमवार को दिन खत्म होने से पहले पूर्ण होगी।

शुभ रंग- सुनहरा

शुभ अंक- 1

धनु राशि

कपल्स को साथ में वक्त बिताने का भरपूर समय मिलेगा। इससे रिश्ते में मौजूद दोनों व्यक्ति को एक दूसरे को जानने का अच्छा मौका मिलेगा। वहीं जो लोग सिंगल हैं, इस समय उनकी कुंडली में विवाह का प्रबल योग नहीं बन रहा है।

शुभ रंग- स्लेटी

शुभ अंक- 7

मकर राशि

सिंगल लोगों के जीवन में कोई व्यक्ति उम्मीद की नई किरण बनके आ सकता है। किसी महिला के कारण लव बर्ड्स के बीच लड़ाई होने की संभावना है। झगड़े के दौरान यदि आपने अपने शब्दों पर नियंत्रण नहीं रखा, तो रिश्ते में हमेशा-हमेशा के लिए दरार भी आ सकती है।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

कुंभ राशि

सोलमेट से मुलाकात होने के कारण सिंगल लोगों के जीवन से अकेलापन खत्म होगा। किसी अनजान व्यक्ति के कारण आपका साथी से झगड़ा हो सकता है। यदि आपने उन्हें समझाने का प्रयास नहीं किया, तो गलतफहमियां आपके रिश्ते को खोखला कर सकती हैं।

शुभ रंग- सुनहरा

शुभ अंक- 8

मीन राशि

शादीशुदा कपल के रिश्ते में चल रही परेशानियां फिलहाल समाप्त नहीं होंगी। बल्कि स्थिति पहले के मुकाबले और ज्यादा खराब हो सकती है। इसलिए इस समय बेहतर यही होगा कि आप अपने पार्टनर से दूरी बनाकर रखने का प्रयास करें और उनसे कम से कम बात करें।

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 2









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments