रायपुर : आसन्न नगरीय निकायों के चुनावो के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की जों विवादों और आरोपों में घिर गई, उम्मीदवारों की सूची कों लेकर राजीव भवन में जमकर हंगामा हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने का आरोंप लगाया,अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है।
इतना ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव समिति की बैठक को लेकर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा के तरफ से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस में प्रत्याशियों के नामों को लेकर अभी भी मंथन जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजिव भवन में चुनाव समिति की बैठक हो रही थी। बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।
बैठक से पहले सचिन पायलट ने कही थी ये बात
बैठक शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, कहा कि प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हो चुकी है और जल्द ही घोषणा की जाएगी। सचिन पायलट ने कहा कि पहले के मुकाबले पार्टी का प्रदर्शन और बेहतर होगा और सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर मेहनत करके पार्टी को जिताएंगे।
उन्होंने कांग्रेस के 5 साल के कामकाज पर कहा कि विपक्ष को अपनी 1 साल की उपलब्धियां और खामियों पर चर्चा करनी चाहिए। सचिन पायलट ने कहा कि भले चुनाव में देरी हो रही पर कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बेहतरीन होगा। बीजेपी के प्रत्याशियों की घोषणा पर उन्होंने कहा कि आज शाम को बैठक होनी है और चर्चा के बाद सबसे मजबूत प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी। सचिन पायलट ने यह भी कहा कि चुनाव का तरीका कोई भी हो, चुनाव में पारदर्शिता होनी चाहिए और सही तरीके से चुनाव हो इसकी जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की है।



Comments