वैदिक ज्योतिष शास्त्र में वज्र और सिद्धि योग का खास महत्व है, जिनका देश-दुनिया पर मिलाजुला प्रभाव पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, 28 जनवरी 2025 को माघ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। साथ ही वज्र और सिद्धि योग का साथ में निर्माण हो रहा है, जिसका प्रभाव 12 राशियों के प्रेम जीवन पर पड़ेगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि वज्र-सिद्धि योग का आपकी लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा, तो इसके लिए पढ़ें 28 जनवरी का लव राशिफल।
मेष राशि
जीवनसाथी के साथ पूरा दिन बिताएंगे, जिससे पल यादगार बनेंगे। यदि रिलेशनशिप में मौजूद जातकों की लव लाइफ में सब कुछ सही नहीं चल रहा है, तो परेशानियां दूर होने की संभावना है। आपके साथी को आपकी अहमियत का पता चलेगा।
वृषभ राशि
प्रेम जीवन में कोई बड़ी प्रॉब्लम आने वाली थी, जो टल गई है। संभावना है कि मंगलवार का पूरा दिन आप अपने साथी के साथ अकेले में बिताएंगे। सिंगल लोगों के जीवन में कोई खास इंसान जल्द दस्तक दे सकता है।
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 6
मिथुन राशि
सिंगल जातकों को उनका कोई बचपन का मित्र प्रपोज कर सकता है। शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद कपल्स के बीच पूरे दिन भरपूर रोमांस रहेगा।
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 4
कर्क राशि
पार्टनर संग नजदीकियां बढ़ेंगी, जिससे शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का दिन खास बनेगा। वहीं जो लोग सिंगल हैं, उनकी कुंडली में विवाह का योग मंगलवार को नहीं है।
शुभ रंग- भूरा
शुभ अंक- 8
सिंह राशि
कोई अनजान व्यक्ति सिंगल जातकों की लाइफ में दस्तक दे सकता है। वहीं जो लोग शादीशुदा हैं या रिलेशनशिप में हैं, वो पूरा दिन साथी संग बिताएंगे। कपल के बीच पूरे दिन रोमांस भरपूर रहेगा।
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक- 1
कन्या राशि
रिश्तेदारों का आना-जाना घर में लगा रहेगा, जिसकी वजह से आप अपने साथी संग समय नहीं बिता पाएंगे। इसके अलावा कहीं घूमने जाने वाले थे, तो उसका प्लान भी कैंसिल हो सकता है।
शुभ रंग- आसमानी
शुभ अंक- 7
तुला राशि
जो लोग अपने किसी दोस्त से प्यार का इजहार करने वाले हैं, उनके लिए मंगलवार का दिन शुभ है। अगर आप अपने मित्र को प्रपोज करते हैं, तो उम्मीद है कि उनका जवाब सकारात्मक आएगा। कपल्स का दिन रोजाना की तुलना में सामान्य रहेगा।
शुभ रंग- स्लेटी
शुभ अंक- 3
वृश्चिक राशि
प्रियतम के साथ किसी कारण अकेले में समय बिताने का समय नहीं मिलेगा, जिसकी वजह से पूरे दिन मन परेशान रहेगा। जो लोग सिंगल हैं, उनसे उनका बचपन का कोई मित्र प्रेम का इजहार कर सकता है।
शुभ रंग- काला
शुभ अंक- 5
धनु राशि
अकेले में साथी संग वक्त बिताने से शादीशुदा जातकों का रिश्ता मजबूत होगा। जो लोग अपने बच्चे के लिए रिश्ता तलाश कर रहे हैं, उनकी खोज दिन खत्म होने से पहले पूर्ण हो सकती है।
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 8
मकर राशि
सोलमेट को लेकर मन में दुविधा चल रही है, तो उनसे बात करने का प्रयास करें। सवालों को अनदेखा और साथी से बात न करने के कारण कपल्स के बीच आई दूरियां कभी कम नहीं होंगी।
शुभ रंग- भूरा
शुभ अंक- 2
कुंभ राशि
सिंगल लोगों का अकेलापन खत्म होगा। दिन खत्म होने से पहले सच्चे प्रेम से मुलाकात हो सकती है। जो लोग शादीशुदा हैं या जो लोग लंबे समय से किसी के साथ रिश्ते में हैं, उनका दिन सामान्य रहेगा।
शुभ रंग- स्लेटी
शुभ अंक- 6
मीन राशि
सिंगल लोगों के लिए मंगलवार का दिन शुभ रहेगा, क्योंकि सोलमेट से मुलाकात होने की संभावना है। गलतफहमियों के कारण कपल्स के बीच दरार आ सकती है।
शुभ रंग- सुनहरा
शुभ अंक- 2
Comments