नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. अबतक 12 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं मलबे में दबने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. फिलहाल, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और कहा जा रहा है कि मलबे में और भी लोग फंसे हो सकते हैं.
बताया जा रहा है कि घटना के समय करीब 20-22 लोग वहां मौजूद थे, जो कि मलबे में दब गए. घटना में घायल तीन पुरुषों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतक बच्ची का नाम राधिका बताया जा रहा है. घटना के बाद सीएमओ नीरज मीणा, सांसद मनोज तिवारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उनके अलावा विधायक संजीव झा भी मौके पर पहुंचे.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, यह 4 मंजिला इमारत थी और निर्माण पूरा हो चुका था. फिनिशिंग के लिए पीओपी का काम चल रहा था. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, 20-22 लोग फंसे हुए थे. 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. बाकी लोगों को अस्पताल भेजा गया है और बताया जा रहा है कि वे खतरे से बाहर हैं. 4 मंजिला इमारत निर्माण पूरा होने के बाद ढह गई है, इससे कई सवाल खड़े होते हैं. पुलिस और एनडीआरएफ ने कहा है कि अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता सभी लोगों को बचाना है.
घटना पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा, "बुराड़ी में इमारत गिरने की यह घटना बेहद दुखद है. मैंने स्थानीय प्रशासन से बात की है कि राहत और बचाव कार्य तेजी से सुनिश्चित किया जाए, प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी." वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी X पर पोस्ट किया, "यह घटना बेहद दुखद है. बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें. स्थानीय लोगों की भी हर संभव सहायता करें."
हादसे पर जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि यह बिल्डिंग हाल ही में बनी थी और करीब एक से डेढ़ साल पहले इसका निर्माण शुरू हुआ था. जानकारी के अनुसार, इसमें कोई स्थायी निवासी नहीं था, केवल श्रमिकों का आना-जाना था. सोमवार शाम करीब 6:52 बजे पीसीआर कॉल आई थी कि कौशिक एन्क्लेव, बुराड़ी में एक बिल्डिंग गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान कौशिक एन्क्लेव में स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग का ढहना पाया गया. घटना की जांच की जाएगी और बिल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comments