महिला प्रोफेसर ने छात्र से रचाई शादी,वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

महिला प्रोफेसर ने छात्र से रचाई शादी,वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के हरिणघाटा स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां साइकोलॉजी विभाग की एक महिला प्रोफेसर ने अपने ही एक छात्र से शादी रचा ली है. बड़ी बात यह कि महिला प्रोफेसर ने शादी क्लासरूम में ही की और इसके गवाह सभी छात्र और छात्राएं बनी हैं. इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है. इसी के साथ मामले की जांच और कार्रवाई के लिए अनुशासन समिति का गठन किया है.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान विभाग का क्लासरूम में नजर आ रहा है. इसमें दुल्हन की वेष में सजी एक महिला दिख रही है और साथ में उसके बेटे की उम्र का एक युवक दिख रहा है. यह युवक महिला की मांग भरता है और इस दौरान क्लास रूम में मौजूद एक लड़की और कुछ अन्य लड़के इस पूरी घटना का वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि महिला कोई और नहीं, बल्कि साइकोलॉजी विभाग की एचओडी हैं. वहीं जो युवक दिख रहा है वह ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष का छात्र है.

प्रोफेसर को लंबी छुट्टी पर भेजा

बताया जा रहा है कि इस शादी के गवाह यूनिवर्सिटी के कुछ अन्य प्रोफेसर भी बने हैं. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि छात्र और प्रोफेसर कैसे एक दूसरे को माला पहनाते हैं और फिर छात्र मांग भरता है. सोशल मीडिया में अपलोड होते ही इस घटना की तस्वीरें व वीडियो वायरल होने लगे हैं. इसके बाद से काफी हंगामा मचा है. इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी एक्शन लिया है और तत्काल प्रभाव से प्रोफेसर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है.

घटना के बाद से ही लापता है छात्र

बताया जा रहा है कि मामले की जांच के लिए अनुशासन समिति का भी गठन कर दिया गया है. क्लास रूम में मौजूद छात्रों ने बताया कि महिला प्रोफेसर इस शादी के लिए घर से तैयार हो कर आईं थीं. वह लाल और हरे रंग की बनारसी साड़ी पहनी थीं और उनके हाथों में रजनीगंधा व गुलाब के फूलों की माला थी. इस दौरान छात्र ने अपने कंधे पर एक शॉल ओढ़ रखी थी. इसी शॉल के एक छोर से महिला प्रोफेसर का गठबंधन भी हुआ. छात्रों ने बताया कि इस घटना के बाद से वह छात्र भी लापता है.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments