छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए आज शुक्रवार 31 जनवरी को नाम वापसी का आखिरी दिन है. आज तय हो जाएगा कि कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे. इसके बाद कल से धुंआधार प्रचार भी शुरू हो जाएगा. 

निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में गहमागहमीं का माहौल बना हुआ है. नामांकन दाखिल होने के बाद आज 31 तारीख को नाम वापसी का आखिरी दिन है. कुछ प्रत्याशी नाम वापस ले लेंगे तो चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति का आंकड़ा साफ हो जाएगा. आज ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उसका प्रकाशन कर दिया जाएगा.

चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन भी आज 31 जनवरी 2025 को ही किया जाएगा. इसके अलावा  11 फरवरी को वोटिंग, 15 फरवरी को मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी. 

राजनीतिक पार्टियां खफा हुए अपने लोगों को मनाने में जुटी हुई हैं. जो लोग निर्दलीय टिकट लेकर चुनावी मैदान में हैं उनसे भी संपर्क कर उन्हें मनाने में लगे हुए हैं. दरअसल प्रदेश में कई जगह टिकट वितरण को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता खफा हैं. निर्दलीय प्रत्याशी भी पार्टी प्रत्याशियों का समीकरण बिगाड़ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी हो या कांग्रेस हर कोई निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने में जुटा हुआ है. 

इतना नामांकन हुआ था दाखिल 

बता दें कि राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए आम निर्वाचन होना है. इसके लिए 10 नगर निगमों के महापौर पद के लिए 109, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए 816 अभ्यर्थियों ने , सभी नगरीय निकायों के पार्षद पद के लिए कुल 10776 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था.  









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments